गोरखपुर: स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, छात्र घायल, प्रधानाचार्य निलंबित

गोरखपुर के चरगावां ब्लॉक स्थित बालापार गांव में एक कंपोजिट स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से शनिवार को कक्षा 5 में पढ़ने वाला एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चा अपनी कक्षा में पहली पंक्ति में बैठा था। गिरा हुआ प्लास्टर सीधे उसके सिर पर आ लगा, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
चीख-पुकार मचने के बाद शिक्षकों ने घायल छात्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। फिलहाल छात्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) रमेन्द्र सिंह ने स्कूल के प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूल भवनों की जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
बीएसए रमेन्द्र सिंह ने बताया, “यह हादसा विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति के कारण हुआ। बरसात के मौसम को देखते हुए सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि असुरक्षित कक्षाओं में बच्चों को न बैठाएं। जरूरत पड़े तो पास के अन्य स्कूलों में कक्षाएं संचालित कराई जाएं। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है।”
उन्होंने आगे बताया कि अब तक पीडब्ल्यूडी के मूल्यांकन के आधार पर जिले के 250 जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त कराया जा चुका है। जिन विद्यालयों में पर्याप्त कमरे हैं, वहां कक्षाओं का स्थानांतरण सुनिश्चित किया जाए |इस घटना ने एक बार फिर से सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों और उनमें पढ़ रहे बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।