हापुड़ में इमाम की दरिंदगी: नाबालिग साले से कुकर्म के बाद संदिग्ध हालात में मौत, आरोपी गिरफ्तार

हापुड़ (उत्तर प्रदेश): जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मस्जिद के इमाम पर अपने ही नाबालिग साले के साथ कुकर्म करने और उसकी मौत छिपाने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने मामले में POCSO एक्ट और BNS की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी इमाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
13 वर्षीय मासूम की संदिग्ध मौत ने खोले राज
मृतक के बड़े भाई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, 13 वर्षीय मासूम 9 जुलाई को अचानक संदिग्ध हालात में मृत पाया गया। पहले बताया गया कि उसकी मौत तबीयत खराब होने से हुई है। लेकिन शव को दफनाते समय परिजनों ने मासूम के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान देखे, जिससे उन्हें संदेह हुआ।
इमाम पर लगा गंभीर आरोप
परिजनों को संदेह तब और गहरा गया जब आरोपी की पत्नी — जो मृतक की बहन है — ने अपने बड़े भाई को बताया कि उसके पति ने नाबालिग भाई के साथ अनैतिक हरकत की है। उसने यह भी बताया कि आरोपी अक्सर मासूम के साथ मारपीट करता था और उसे अपने साथ सुलाने पर ज़ोर देता था।
परिवार के मुताबिक, आरोपी इमाम ने मासूम के शव को 15-20 लोगों के साथ एंबुलेंस में गाजियाबाद के डासना ले जाकर दफनाने की कोशिश की। वहां भी मौत का कारण गिरना बताया गया, लेकिन जब शव पर चोटों के निशान देखे गए, तब मामला संदेहास्पद लगने लगा।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
शिकायत मिलने के बाद हाफिजपुर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की। आरोपी इमाम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 105 और POCSO एक्ट की धारा 3/4(2) के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
परिवार में गहरा शोक और गुस्सा
मृतक के भाई ने बताया कि उनकी बहन की शादी आरोपी से पांच साल पहले हुई थी और उनकी कोई संतान नहीं थी। इलाज के नाम पर बहाने बनाने वाले आरोपी ने अपनी हवस के लिए रिश्ते की सारी सीमाएं तोड़ दीं। इस घटना से न केवल परिवार, बल्कि पूरा इलाका स्तब्ध है ।यह मामला बेहद संवेदनशील है। पुलिस द्वारा की जा रही जांच के बाद ही सटीक तथ्यों की पुष्टि संभव है। कृपया अफवाहों से बचें और जांच पूरी होने तक संयम बरतें।