बाराबंकी महादेव मंदिर में करंट से मचा हड़कंप: बंदरों की करतूत से टूटा तार, 2 की मौत, 29 घायल

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से सावन के तीसरे सोमवार को बड़ा हादसा सामने आया है। अवसानेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के दौरान करंट फैलने से भगदड़ मच गई। इस घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि करीब 29 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर चीख-पुकार सुनाई देने लगी। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल और लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
हादसे की वजह बेहद चौंकाने वाली बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंदिर परिसर के ऊपर लगे बिजली के तार पर बंदरों का झुंड कूद रहा था। इसी दौरान एक हाई वोल्टेज तार टूटकर मंदिर परिसर में लगे टीन शेड पर गिर गया। लोहे के इस शेड में करंट उतर आया, जिससे वहां खड़े लोग उसकी चपेट में आ गए। करंट लगते ही लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
स्थानीय प्रशासन ने हादसे के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अफसरों ने बिजली आपूर्ति बंद कराई और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा। बाराबंकी के डीएम और एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच के आदेश दिए।
इस घटना ने मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासतौर पर सावन जैसे विशेष अवसरों पर जब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। लोगों का कहना है कि बिजली की तारों को लेकर पहले भी शिकायतें की गई थीं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।मौके पर अभी भी पुलिस तैनात है और हालात सामान्य करने की कोशिशें जारी हैं। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मंदिर क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को लेकर स्थायी समाधान की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।