बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है, जिससे राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। यह धमकी एक मैसेज के जरिए दी गई, जो सम्राट चौधरी के एक समर्थक के मोबाइल पर भेजा गया। मैसेज में लिखा था— “24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं।”
इस धमकी भरे संदेश को गंभीरता से लेते हुए समर्थक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं और धमकी देने वाले शख्स की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार चर्चा में है। हाल ही में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि सिर्फ सात दिनों में राज्य में 97 हत्याएं हुई हैं। हालांकि पुलिस ने इस आंकड़े को खारिज करते हुए कहा कि 20 जुलाई से अब तक केवल 40 हत्याएं हुई हैं।तेजस्वी यादव ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में लिखा, “बिहार में एक हफ्ते में 97 मर्डर! पीएम, सीएम और दो-दो डिप्टी सीएम के रहते अपराधी बेलगाम!” उन्होंने राज्य सरकार को कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह विफल बताया।
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। अब देखना यह होगा कि डिप्टी सीएम को धमकी देने वाले आरोपी तक पुलिस कब तक पहुंचती है और क्या सरकार इस घटनाक्रम के बाद कानून-व्यवस्था पर अपनी पकड़ मजबूत कर पाएगी या विपक्ष के सवाल और तेज होंगे।