RCB के गेंदबाज यश दयाल पर दोबारा यौन शोषण के गंभीर आरोप, जयपुर में पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल एक बार फिर विवादों में हैं। जयपुर की एक युवती ने उनके खिलाफ यौन शोषण और पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि यश दयाल ने क्रिकेट में करियर बनाने का लालच देकर दो साल तक उसका शोषण किया। पीड़िता ने यह भी दावा किया कि जब वह नाबालिग थी, उसी समय यह सब शुरू हुआ।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी खिलाड़ी जयपुर में आईपीएल 2025 के एक मैच के सिलसिले में मौजूद था। इसी दौरान उसने कथित रूप से पीड़िता को होटल बुलाकर दुर्व्यवहार किया। रिपोर्ट में बताया गया कि पीड़िता लंबे समय से मानसिक दबाव में थी और आखिरकार उसने शिकायत दर्ज कराई।
यह पहली बार नहीं है जब यश दयाल पर इस तरह के आरोप लगे हैं। इससे पहले गाजियाबाद की एक युवती ने भी उन पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उस मामले में यश को अदालत से राहत मिली थी, लेकिन पीड़िता ने सोशल मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई थी और कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं।
गाजियाबाद की शिकायतकर्ता ने दावा किया था कि वह यश के साथ पांच साल से रिश्ते में थी और क्रिकेटर ने उसे शादी के वादे पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। आरोप यह भी था कि यश ने उसे अपने परिवार से मिलवाया था, लेकिन शादी की बात को लगातार टालते रहे। जब युवती को शक हुआ कि वह धोखा खा रही है, तब उसने विरोध करना शुरू किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।