‘सैयारा’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, रिलीज के तीसरे दिन ही निकाला बजट

जनवरी 2025 से अब तक कई बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं, लेकिन गिनी-चुनी ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। उन्हीं में एक नाम तेजी से उभरकर सामने आया है — ‘सैयारा’। नए सितारों की इस रोमांटिक फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों को बांधे रखा, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त प्रदर्शन किया।
तीसरे दिन की कमाई ने निकाला फिल्म का बजट
18 जुलाई को रिलीज हुई ‘सैयारा’ में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बतौर लीड कलाकार अभिनय की शुरुआत की है। फिल्म ने पहले ही दिन 21 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग ली। शनिवार को कमाई बढ़कर 25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। रविवार यानी तीसरे दिन, छुट्टी का पूरा फायदा उठाते हुए फिल्म ने 37 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 83 करोड़ रुपये हो चुका है।
फिल्म का अनुमानित बजट 50 से 60 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है। ऐसे में ‘सैयारा’ रिलीज के महज तीन दिन के भीतर अपनी लागत निकाल चुकी है और अब मुनाफे की ओर बढ़ रही है। ट्रेड एनालिस्ट इसे पहले से ही 2025 की शुरुआती ब्लॉकबस्टर फिल्मों में गिनने लगे हैं।
मोहित सूरी की बेस्ट ओपनर बनी ‘सैयारा’
इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर मोहित सूरी ने किया है। उनके करियर की यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। ‘सैयारा’ को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और आदित्य चोपड़ा इसके निर्माता हैं। YRF के लिए भी यह फिल्म खास है — कोविड-19 महामारी के बाद आई YRF की फिल्मों में ‘सैयारा’ ने ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस मामले में यह केवल शाहरुख खान की ‘पठान’ और सलमान खान की ‘टाइगर 3’ से पीछे रही है।