बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र हंगामेदार शुरुआत के साथ शुरू

पटना: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार, 21 जुलाई से शुरू हो गया है। यह सत्र वर्तमान नीतीश सरकार का अंतिम सत्र है और पांच दिनों तक चलेगा। सत्र की शुरुआत में ही विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया। विधानसभा में चुनाव आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष ने विरोध जताया।
शोक प्रस्ताव के बाद हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।
सरकार की ओर से इस सत्र में कुल 12 विधेयक लाए जाने की संभावना है, जिनमें 4 मूल विधेयक और 8 संशोधन विधेयक शामिल हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार इन विधेयकों को दोनों सदनों—विधानसभा और विधान परिषद—से पारित कराकर कानून का रूप देने की तैयारी में है।
विधानसभा में राज्य सरकार ने 57,946.2541 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट भी पेश किया। वहीं, विधान परिषद में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने हिन्दू धार्मिक न्यास संशोधन विधेयक, 2025 प्रस्तुत किया। इसके बाद परिषद की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई।