Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली: ओल्ड राजिंदर नगर में UPSC अभ्यर्थी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में खुद को बताया जिम्मेदार

नई दिल्ली: राजधानी के ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी कर रहे एक 25 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान *तरुण ठाकुर, निवासी जम्मू के रूप में हुई है। मौके से बरामद सुसाइड नोट में तरुण ने खुद को ही इस कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

घटना की जानकारी

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार 19 जुलाई की शाम को *राजेंद्र नगर थाना* क्षेत्र के *21/31 ओल्ड राजिंदर नगर* में आत्महत्या की पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां तरुण का शव छत के पंखे से *चादर के सहारे लटका* हुआ मिला। शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

छात्र का बैकग्राउंड

तरुण ठाकुर पिछले एक साल से इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित एक किराए के कमरे में रह रहा था। यह मंजिल कुल सात सिंगल रूम्स वाली है, जिनमें अधिकतर UPSC अभ्यर्थी ही रहते हैं। पुलिस को घटनास्थल से तरुण का मोबाइल फोन और एक सुसाइड नोट मिला है।बताया गया है कि तरुण का भाई गुरुग्राम में रहता है।

पिता ने जताई थी चिंता, मकान मालिक ने की पुष्टि

प्राथमिक जांच में सामने आया कि तरुण के पिता ने शुक्रवार सुबह से ही कई बार उसे फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने *मकान मालिक* से संपर्क किया और बेटे की कुशलता जांचने का अनुरोध किया।

जब मकान मालिक दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो तरुण का कमरा अंदर से बंद मिला। संदेह होने पर वे बगल के उस कमरे में गए, जिसकी बालकनी साझा* थी। वहीं से उन्होंने तरुण को कमरे में लटका हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सुसाइड नोट में क्या लिखा था?

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कमरे की तलाशी के दौरान बरामद सुसाइड नोट में तरुण ने लिखा है कि उसकी मौत के लिए *कोई और जिम्मेदार नहीं* है और वह अपने फैसले का खुद उत्तरदायी है।

घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की *विस्तृत जांच* जारी है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।यदि आप या आपके आसपास कोई मानसिक तनाव से जूझ रहा है, तो मदद के लिए नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ या हेल्पलाइन से संपर्क करें। जीवन अमूल्य है

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close