Main Slideप्रदेश

दुबई और स्पेन दौरे से लौटे सीएम मोहन यादव, 11,000 करोड़ से अधिक निवेश की संभावना जताई

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव हाल ही में दुबई और स्पेन की यात्रा पूरी कर स्वदेश लौट आए हैं। लौटने के बाद उन्होंने स्टेट हैंगर पर मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय दौरे से प्रदेश में *11,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश* की संभावना बनी है, जो राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास को नई दिशा देगा।

दुबई में ‘भोपाली अंदाज’ और सीधी फ्लाइट की घोषणा

सीएम यादव ने बताया कि दुबई यात्रा के दौरान उन्हें “भोपाली अंदाज” में भोजन का अनुभव मिला, जो वहां बसे भारतीयों के साथ भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि भोपाल से दुबई के लिए सीधी उड़ान सेवा* जल्द शुरू की जाएगी, जिससे व्यापार, पर्यटन और प्रवासी भारतीयों के बीच संपर्क और अधिक सशक्त होगा।

स्पेन में निवेश और भारतीय समुदाय से जुड़ाव

मुख्यमंत्री ने स्पेन यात्रा को भी उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि वहां *’फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ सम्मेलन* में शामिल हुए प्रवासी भारतीयों का उत्साह देखने लायक था। उन्होंने कहा, 24 घंटे के भीतर रजिस्ट्रेशन बंद करना पड़ा क्योंकि 42 लाख से अधिक भारतीय वहां मौजूद हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बना चुके हैं। इस दौरान इंदौर मूल के लोगों द्वारा बनाए गए संगठन इंदौर इंटरनेशनल बिजनेस’* की भी उन्होंने प्रशंसा की, जो विदेश में इंदौर की पहचान को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत कर रहा है।

इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश’ बिजनेस फोरम में अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से संवाद

14 जुलाई को स्पेन में आयोजित ‘इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश’ बिजनेस फोरम में 30 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात हुई। इस दौरान विभिन्न सेक्टरों में निवेश के कई प्रस्ताव सामने आए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि दुबई यात्रा के दौरान कुल 5,701 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव* प्राप्त हुए। इनमें प्रमुख रूप से:

बीएमडब्ल्यू डेवेलपर्स: ₹2,750 करोड़
कोनारेस मेटल: ₹640 करोड़
स्पेन कम्युनिकेशन व अल्फा मिया:* ₹500 करोड़
सराफ ग्रुप और रिलायंस डिफेंस:* ₹250-250 करोड़

सीएम मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार मध्य प्रदेश को *वैश्विक निवेश हब* बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है और यह दौरा उसी रणनीति का हिस्सा था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close