IND VS ENG : चौथे टेस्ट के लिए मैनचेस्टर पहुंची टीम इंडिया, अर्शदीप की चोट बढ़ा सकती है मुश्किलें

भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम 19 जुलाई की दोपहर ट्रेन से मैनचेस्टर पहुंची। स्टेशन पर खिलाड़ियों का स्वागत हल्की बारिश ने किया। बीसीसीआई ने टीम इंडिया की मैनचेस्टर आगमन की तस्वीरें एक्स पर साझा की हैं, जिनमें कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में खिलाड़ी स्टेशन से बाहर निकलते और टीम बस की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया लंदन में ही ठहरी हुई थी और बेकेनहैम में एक प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया। हालांकि उस ट्रेनिंग में केएल राहुल अनुपस्थित थे। अब मैनचेस्टर पहुंचने के बाद टीम इंडिया की पूरी फोकस चौथे टेस्ट की तैयारियों पर है। मैच से पहले अगले तीन दिनों तक खिलाड़ी अभ्यास में जुटे रहेंगे। पहला प्रैक्टिस सेशन बंद दरवाजों के पीछे होगा, जबकि 21 और 22 जुलाई को मीडिया को अभ्यास सत्र कवर करने की अनुमति दी गई है।
इस बीच, टीम के लिए चिंता की बात अर्शदीप सिंह की चोट है। 17 जुलाई को प्रैक्टिस के दौरान गेंद रोकने की कोशिश में अर्शदीप के बाएं हाथ में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें टांके लगाने पड़े। इस वजह से उनका चौथे टेस्ट में खेलना संदिग्ध हो गया है। अगर वे नहीं खेलते हैं, तो उनके टेस्ट डेब्यू का इंतजार और लंबा हो सकता है।
गौरतलब है कि भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट 22 रनों से गंवाया था। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर टिकी होंगी। ओल्ड ट्रैफर्ड में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।