अहमदाबाद में एक ही परिवार के पांच लोगों ने की आत्महत्या, मृतकों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल

अहमदाबाद। अहमदाबाद के बाहरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मृतकों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी ने जहरीला पदार्थ सेवन किया था। शव उनके किराए के घर में मिले, जो बागोदरा बस स्टेशन के पास स्थित है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है और घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से आवश्यक सबूत इकट्ठा कर लिए हैं।
पुलिस द्वारा जारी विवरण के अनुसार, मृतकों की पहचान 34 वर्षीय विपुल वाघेला, उनकी पत्नी 26 वर्षीय सोनल, 11 वर्षीय बेटी करीना (सिमरन), 8 वर्षीय बेटा मयूर और 5 वर्षीय बेटी प्रिंस के रूप में की गई है। यह परिवार मूलतः धोलका तालुका के बरकोठा क्षेत्र से ताल्लुक रखता था और फिलहाल अहमदाबाद के बागोदरा क्षेत्र में रह रहा था।
परिवार का भरण-पोषण विपुल वाघेला रिक्शा चलाकर करते थे। उनके साले ने आशंका जताई है कि विपुल आर्थिक संकट से जूझ रहे थे और कर्ज का बोझ उनके मानसिक तनाव का कारण बना। बताया गया कि सुबह जब परिवार के सदस्य बाहर नहीं दिखे तो पड़ोसियों को संदेह हुआ। गेट जबरन खोलने पर सभी के शव मिले।
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस के जरिए शवों को बागोदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस, धंधुका डिवीजन के ASP, एलसीबी और एफएसएल की टीमें भी जांच में जुटी हुई हैं।