Main Slideराष्ट्रीय

वज़ीराबाद में फर्जी CBI अफसर बनकर लाखों की लूट, महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के वज़ीराबाद इलाके में फर्जी सीबीआई अधिकारियों द्वारा लूट की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। तीन बदमाशों ने सफेद शर्ट, काली पैंट और मास्क पहनकर खुद को CBI टीम का सदस्य बताया और एक घर में घुसकर तलाशी के नाम पर लाखों रुपये की नकदी और गहने उड़ा लिए। हालांकि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, यह घटना 10 जुलाई की शाम की है जब आरोपी इसरात जमी़ल नामक व्यक्ति के घर पहुंचे। उन्होंने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए घर की तलाशी लेने का नाटक किया और दावा किया कि उनके पास FIR और सर्च वारंट है। जब इसरात ने दस्तावेज़ दिखाने को कहा, तो आरोपियों ने उसे डांटकर चुप करा दिया और परिवार को एक कोने में बैठा दिया।

इसके बाद दो आरोपी घर की तलाशी लेने लगे। उन्होंने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के गहने और करीब तीन लाख रुपये नकद ले लिए। इसरात ने जब रसीद की मांग की, तो आरोपियों ने उसकी बेटी की कॉपी पर झूठे हस्ताक्षर कर दिए और मौके से फरार हो गए।

कुछ देर बाद इसरात को शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी। मामला गंभीर होते ही पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया और आसपास लगे 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच के दौरान दो आरोपी एक मोटरसाइकिल पर जाते हुए कैमरे में कैद हुए। बाइक शाइना नाम की महिला के नाम पर पंजीकृत पाई गई। छानबीन में पता चला कि वारदात के दिन बाइक चला रहा व्यक्ति केशव प्रसाद था। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं उन्होंने इस तरह की और वारदातों को तो अंजाम नहीं दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close