ईरान के दक्षिण में दर्दनाक बस हादसा, 21 लोगों की मौत, 34 घायल

ईरान के दक्षिणी क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 21 लोगों की जान चली गई, जबकि 34 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना फार्स प्रांत की राजधानी शिराज के दक्षिण में हुई, जब एक बस पलट गई। सरकारी मीडिया के अनुसार, यह बस एक अंतर-शहर यात्रा पर थी और यात्री छुट्टियां मनाने जा रहे थे।
फार्स प्रांत के आपातकालीन संगठन के प्रमुख मसूद आबेद ने बताया कि हादसा पूर्वाह्न 11 बजकर 5 मिनट पर हुआ। जैसे ही हादसे की सूचना मिली, राहत और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद मौके पर बचाव कार्य जारी रहा। आबेद ने कहा कि घटना के सटीक कारणों की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी और अंतिम आंकड़े जारी किए जाएंगे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और एक मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से पलट गई। स्थानीय चश्मदीदों ने भी बस की तेज गति की पुष्टि की है। वहीं, कुछ रिपोर्टों में तकनीकी खराबी की आशंका भी जताई जा रही है, लेकिन अभी तक किसी कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।यह हादसा उस समय हुआ जब बस में सवार अधिकतर यात्री परिवार के सदस्य थे और वे छुट्टियां मनाने निकले थे। इस दुखद घटना ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।