ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ने की आत्महत्या, दो प्रोफेसर पर लगाए उत्पीड़न के आरोप

नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा ज्योति ने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना यूनिवर्सिटी के मंडेला गर्ल्स हॉस्टल की 12वीं मंजिल पर हुई। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें छात्रा ने दो प्रोफेसरों पर मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्रोफेसरों पर लगाए आरोप
सुसाइड नोट में ज्योति ने लिखा कि उसे लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उसने दो शिक्षकों महेंद्र सर और शैरी मैम का नाम लेते हुए उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। नोट में लिखा गया, “अगर मेरी मौत होती है तो इसके लिए पीसीपी और डेंटल डिपार्टमेंट के शिक्षक जिम्मेदार होंगे। मैं चाहती हूं कि उन्हें सजा मिले। मैं अब और नहीं सह सकती। सॉरी।”
घटना की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने लगे। छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों पर मानसिक दबाव बनाता है और ज्योति पर एक फर्जी हस्ताक्षर के मामले में अनुचित दबाव डाला गया था, जिससे वह बेहद तनाव में थी।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। छात्रों का कहना था कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की। बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर स्थिति नियंत्रित की।
मामला बढ़ने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। वहीं, पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और दो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।