प्रदेश

पुणे: बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर ने बैंक में ही कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताया ये कारण

पुणे| जिले के बारामती क्षेत्र में एक बैंक के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा की बारामती सिटी शाखा के ब्रांच मैनेजर ने बैंक परिसर में ही आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें अधिकारी ने काम के तनाव को अपनी मौत की वजह बताया है।

11 जुलाई को दिया था इस्तीफा, नोटिस पीरियड पर था अधिकारी

मृतक की पहचान शिवशंकर मित्रा के रूप में हुई है, जो शाखा में मुख्य प्रबंधक पद पर कार्यरत थे। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने 11 जुलाई को स्वास्थ्य और मानसिक तनाव का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था और फिलहाल नोटिस पीरियड पर थे।

देर रात नहीं लौटे घर, तब हुआ खुलासा

पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात शिवशंकर मित्रा जब देर तक घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी ने पुलिस और बैंक स्टाफ से संपर्क किया। जब कर्मचारियों ने बैंक के अंदर जाकर देखा, तो वे फंदे से लटके मिले। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

सुसाइड नोट में परिवार और सहयोगियों को क्लीन चिट

पुलिस इंस्पेक्टर विलास नाले ने बताया कि मृतक की जेब से बरामद सुसाइड नोट में उन्होंने साफ तौर पर लिखा है कि वे काम के दबाव से परेशान थे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि उनकी आत्महत्या के लिए किसी व्यक्ति, परिवार या सहयोगी को जिम्मेदार न ठहराया जाए।फिलहाल बारामती सिटी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि काम के तनाव के पीछे कौन-से हालात ज़िम्मेदार थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close