मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

मथुरा। मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के करीब तीन बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां दिल्ली से आगरा जा रही एक तेज रफ्तार इको कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसका अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा अंधेरे में हुआ, जिससे घायलों को काफी देर तक मदद नहीं मिल पाई। बाद में वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गैस कटर की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मृतकों में आगरा के हरलालपुरा निवासी धर्मवीर, उनके दो बेटे रोहित और आर्यन शामिल हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुरैना के रहने वाले दो सगे भाई दलवीर उर्फ छुल्ले और पारस तोमर की भी जान गई है। एक मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। घायलों में धर्मवीर की पत्नी सोनी और बेटी पायल शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, इको कार में कुल 9 लोग सवार थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा संभवतः ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दी जा चुकी है। मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने घटना की पुष्टि की है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है और अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।