ट्रंप का दावा- भारत-पाक जंग में गिरे थे पांच जेट, फिर अलापा युद्ध रुकवाने का राग

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम कराने का दावा करते नजर आए हैं। ट्रंप ने कहा कि उनके हस्तक्षेप से दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात टल गए और यह भी बताया कि उस संघर्ष में पांच जेट विमान गिराए गए थे। ट्रंप ने यह बयान उस समय की घटनाओं से जोड़ा जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव तेजी से बढ़ा और स्थिति काफी गंभीर हो गई। हालांकि 10 मई को दोनों देशों ने युद्ध विराम पर सहमति जताई।
ट्रंप ने अपने बयान में कहा, “हमने कई युद्ध रोके। भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए थे। वहां विमान गिराए जा रहे थे। मुझे लगता है कि करीब पांच जेट मार गिराए गए थे। दोनों देश परमाणु ताकत हैं और आपस में लड़ रहे थे।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह स्थिति युद्ध जैसे हालात में बदल रही थी, लेकिन अमेरिका ने इसे व्यापार के जरिये हल किया। उन्होंने दावा किया, “हमने कहा कि जब तक आप हथियारों का इस्तेमाल बंद नहीं करेंगे, तब तक व्यापार समझौता नहीं होगा।”
हालांकि भारत सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को पहले भी सिरे से खारिज किया है। भारत की ओर से स्पष्ट किया गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तीसरे देश की मध्यस्थता की न तो कोई जरूरत है और न ही उसे स्वीकार किया जाएगा। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि दोनों देशों की सेनाओं ने सीजफायर का फैसला आपसी बातचीत से लिया था, इसमें किसी बाहरी हस्तक्षेप की भूमिका नहीं रही।