Main Slideप्रदेश

मुख्यमंत्री मोहन यादव की दुबई यात्रा: मध्यप्रदेश में 3.0 गीगावॉट सोलर परियोजना पर हुई अहम बातचीत

दुबई यात्रा के दूसरे दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से ग्रियू एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ एवं निदेशक विनय ठडानी और उनकी टीम ने मुलाकात की। इस दौरान नर्मदापुरम जिले में प्रस्तावित 3.0 गीगावॉट क्षमता वाली सोलर सेल परियोजना को लेकर राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली औद्योगिक सहायता पर विस्तार से चर्चा हुई।

यह महत्वाकांक्षी हरित ऊर्जा परियोजना न केवल प्रदेश को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाएगी, बल्कि इससे 700 से अधिक रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन देने और उद्योगों के लिए निवेश-अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि मध्यप्रदेश सतत ऊर्जा और नवाचार का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है। यह परियोजना प्रदेश के पर्यावरणीय लक्ष्यों को मजबूती प्रदान करेगी और स्थानीय आर्थिक विकास को भी नई दिशा देगी | मुख्यमंत्री की यह पहल न केवल निवेशकों को आकर्षित करने की दिशा में एक कदम है, बल्कि राज्य को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व की ओर भी अग्रसर करेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close