Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

राहुल गांधी आज लखनऊ कोर्ट में होंगे पेश, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बयान को लेकर मानहानि मामला

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ स्थित विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होंगे। यह पेशी उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भारतीय सैनिकों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर दर्ज मानहानि मामले में हो रही है।

यह मामला सीमा सड़क संगठन (BRO) के सेवानिवृत्त निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव द्वारा दायर किया गया था। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि 16 दिसंबर 2022 को यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मीडियाकर्मियों और आमजन को संबोधित करते हुए नौ दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश सीमा पर भारत-चीन सैनिकों की झड़प का ज़िक्र किया था। राहुल ने कहा था—”लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछते हैं, लेकिन यह कोई नहीं पूछता कि चीनी सैनिकों ने हमारे सैनिकों की पिटाई क्यों की।”

शिकायतकर्ता का कहना है कि यह बयान भारतीय सेना का अपमान है और इससे वे व्यक्तिगत रूप से आहत हुए हैं। विशेष कोर्ट ने 11 फरवरी 2025 को सुनवाई के बाद राहुल गांधी को तलब करने का आदेश दिया था।

राहुल गांधी ने समन को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, लेकिन वहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली। उनके वकील प्रांशु अग्रवाल ने बताया कि आज कोर्ट में पेशी के बाद जमानत की अर्जी दी जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close