Main Slideप्रदेश

पंजाब बनेगा आईटी हब, इंफाेसिस के अधिकारियों से मिले भगवंत मान

चंडीगढ़। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपने चंडीगढ़ निवास पर इंफोसिस टीम के साथ बैठक की। बैठक में आने वाले समय में मोहाली को देश के आईटी हब के ताैर पर विकसित करने को लेकर विचार-विमर्श हुआ। सीएम भगवंत मान ने अपने एक्स हैंडल पर मुलाकात की तस्वीरें शेयर की और लिखा कि मोहाली को आईटी के ताैर पर विकसित करने से जहा हमारे युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे, वहीं पंजाब देश का अग्रणी राज्य बनेगा।

पंजाब के उद्योग और वाणिज्य मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि पिछले कुछ समय में कई आईटी कंपनियों के प्रतिनिधियों और दलों ने उनसे मुलाकात कर पंजाब विशेष रूप से मोहाली में कंपनियां स्थापित करने में रुचि दिखाई है। सौंद ने कहा कि पंजाब को राष्ट्रीय औद्योगिक नक्शे में अग्रणी बनाने के लिए पहले चरण में 5 शहरों के फोकल पॉइंट्स को रोल मॉडल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव है।

इससे पहले सीएम मान जेएसडब्ल्यू, सिफी टेक, आरपीजी ग्रुप, सन फार्मा कंपनी के अलावा अन्य कई उद्योगपतियों से अलग-अलग मीटिंग कर चुके हैं। सिफी टेक्नोलॉजी के चेयरमैन दिलीप कौल ने सीएम के समक्ष मोहाली में आईटी क्षेत्र में 1500 करोड़ रुपये के निवेश का प्लान पेश किया था। सिफी टेक्नोलॉजी मोहाली में एआई आधारित डेटा सेंटर बनाएगी और आईटी के अन्य क्षेत्रों का विस्तार करने की पेशकश कर चुकी है, जोकि मोहाली के आईटी सेक्टर को बूस्ट देगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close