Main Slideराष्ट्रीय

जम्मू-श्रीनगर : अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, तीन बसों की टक्कर, 10 लोग घायल

जम्मू – कश्मीर। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे से होकर अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया है। यहां कुलगाम के खुदवानी इलाके में अमरनाथ यात्रा के दौरान काफिले की तीन बसों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में दस से ज्यादा श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। बालटाल की ओर जा रहे काफिले में शामिल तीन बसों की ताचलू क्रॉसिंग के पास आपस में टक्कर हो गई। वहीं हादसे के बाद घायल तीर्थयात्रियों को तुरंत पास के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में उन्हें अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) भेज दिया गया। सभी को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर है।

बता दें कि इससे पहले भी 5 जुलाई को रामबन में अमरनाथ यात्रा के दौरान काफिले की तीन बसें आपस में टकराई थीं। इस हादसे में अमरनाथ जा रहे 36 तीर्थयात्री घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक रामबन जिले में तीन बसों की टक्कर में 36 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल हो गए। ये बसें जम्मू के भगवती नगर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम बेस कैंप की ओर जा रहे काफिले का हिस्सा थीं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर चंद्रकूट के पास हुआ। एक बस के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ था।

दरअसल, दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रविवार को 7049 तीर्थयात्रियों का 12वां जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 1423 महिलाओं, 31 बच्चों और 136 साधुओं व साध्वियों सहित तीर्थयात्री तड़के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलग-अलग काफिलों में अनंतनाग के नुनवान-पहलगाम और गांदरबल के बालटाल आधार शिविरों के लिए रवाना हुए। अधिकारियों ने बताया कि 4158 तीर्थयात्री 148 वाहनों के काफिले में पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं, जबकि 138 वाहनों में सवार 2891 तीर्थयात्री बालटाल मार्ग पर बढ़ रहे हैं। अमरनाथ की 38 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा तीन जुलाई को दोनों मार्गों से शुरू हुई और यह नौ अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी। अब तक लगभग 1.83 लाख तीर्थयात्री इस मंदिर में दर्शन-पूजन कर चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close