अन्तर्राष्ट्रीयमनोरंजन

9 महीने पहले ही हो चुकी थी मौत, कराची के फ्लैट से मिली एक्ट्रेस हुमैरा असगर की सड़ी-गली लाश

कराची। पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैरा असगर 8 जुलाई, 2025 को अपने कराची स्थित फ्लैट में मृत पाई गईं। युवा एक्ट्रेस का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस की मौत बॉडी मिलने से 9 महीने पहले हो चुकी थी। उनके मकान मालिक द्वारा किराया न चुकाने की शिकायत दर्ज कराने के बाद ही उनके शव का पता चला। अभिनेत्री अकेली रहती थी और जिस मंजिल पर वो रहती थीं वहां और कोई नहीं रहता था। हुमैरा असगर का घर पूरी तरह से बंद था, और सिर्फ बालकनी का दरवाजा खुला रह गया था, जिससे उनके शव की सड़ांध की गंध छिपी रही होगी, जैसा कि अरब न्यूज़ की एक रिपोर्ट में बताया गया है।

फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने पुष्टि की है कि हुमैरा का शरीर “सड़ने की एडवांस्ड अवस्था” में था, जिसके ऑर्गन “अज्ञात पिंड” में बदल गए थे और उनके चेहरे के फीचर पहचान में नहीं आ रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है, “शरीर के कुछ हिस्सों में मसल टिश्यू पूरी तरह से गायब थे और हड्डियां छूते ही टूटने लगी। ऑटोलिसिस के माध्यम से मस्तिष्क का पदार्थ पूरी तरह से सड़ गया था और अंदरूनी ऑर्गन काले पड़ गए थे। जोड़ों में कार्टिलेज अनुपस्थित थी। हालांकि, हड्डियों में कोई फ्रैक्चर नहीं पाया गया।

डीआईजी साउथ असद रज़ा के हवाले से कहा गया, “रेफ्रिजरेटर में खाने-पीने की चीजों की एक्सपायरी डेट सितंबर 2024 की है। उनके फोन पर आखिरी आउटगोइंग और इनकमिंग एक्टिविटी भी अक्टूबर 2024 की है। तब से उनके फोन के दोनों सिम निष्क्रिय हैं। बिलों का भुगतान न करने के कारण लगभग उसी समय अपार्टमेंट की बिजली काट दी गई थी।” उनके घर में जंग लगे पाइप और जार भी मिले। पुलिस ने यह भी नोट किया कि हुमैरा का आखिरी टेक्स्ट संदेश एक राइड-हेलिंग सेवा से था, और आखिरी व्हाट्सएप संदेश 7 अक्टूबर, 2024 को देखा गया था। अभिनेत्री आखिरी बार सितंबर 2024 में अपने सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखाई दी थीं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close