कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर फायरिंग, गिन्नी और कपिल सदमे में – टीम ने जारी किया भावुक बयान

नई दिल्ली | कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री नहीं, बल्कि कनाडा में उनके नए ‘कैप्स कैफे’ पर हुई फायरिंग की घटना है। कपिल और गिन्नी ने यह कैफे सरे, कनाडा में महज सात दिन पहले ही खोला था। शुरुआत से ही कैफे अपने खूबसूरत इंटीरियर और शानदार खाने को लेकर चर्चा में था, लेकिन इस अप्रत्याशित हिंसा ने माहौल को गंभीर बना दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले के पीछे खालिस्तानी आतंकी संगठनों का हाथ बताया जा रहा है। फायरिंग की यह घटना न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि कपिल और गिन्नी के प्रशंसकों को भी झकझोर कर रख गई है। इस घटना ने ओपनिंग के उत्साह को मातम में बदल दिया है। इस बीच कपिल और गिन्नी की टीम की ओर से कैप्स कैफे के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक भावुक स्टेटमेंट जारी किया गया है। उसमें लिखा है:
“दिल से एक संदेश — हमने स्वादिष्ट कॉफी और दोस्ताना बातचीत के जरिए गर्मजोशी, समुदाय और खुशी लाने की उम्मीद के साथ कैप्स कैफे शुरू किया था। लेकिन उस सपने के साथ हिंसा का जुड़ना दिल तोड़ने वाला है। हम इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे।”
टीम ने आगे फैंस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा:
“आपके दयालु शब्द, प्रार्थनाएं और साझा की गई यादें हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं। आइए हम सभी मिलकर हिंसा के खिलाफ खड़े हों और सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे एक बार फिर समुदाय, सुरक्षा और गर्मजोशी का प्रतीक बने। आशा और कृतज्ञता के साथ — #SupportKapsCafeCanada” इसके साथ ही एक और पोस्ट में स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया है। पोस्ट में कहा गया:”हम सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनकी तत्परता और प्रयासों के लिए पुलिस का दिल से आभार।”फिलहाल जांच जारी है, लेकिन इस घटना ने प्रवासी भारतीय समुदाय में चिंता जरूर बढ़ा दी है। कपिल और गिन्नी के फैन्स जल्द हालात सामान्य होने की कामना कर रहे हैं।