Main Slideप्रदेश

चुनाव से पहले रेलवे ने बिहारवासियों को दी बड़ी सौगात, पटना-दिल्ली के बीच चलेगी अमृत भारत ट्रेन

बिहार चुनाव से पहले रेलवे ने बिहारवासियों को बड़ी सौगात दी है। बिहार दौरे पर मेहरबान हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्य के लोगों को सुविधा देने के लिए नई ट्रेनों का ऐलान किया है, जिसमें चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें हैं। बिहार पहुंचे अश्विनी वैष्णव ने पटना, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर सहित कई स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया और उन्होंने स्टेशन पुनर्विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

जानें ट्रेनों के नाम और डिटेल्स

1–पटना से दिल्ली के लिए प्रतिदिन नई अमृत भारत एक्सप्रेस की घोषणा

2–दरभंगा से लखनऊ के लिए साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस की घोषणा

3–मालदा टाउन से लखनऊ के लिए वाया बिहार अमृत भारत एक्सप्रेस की घोषणा

4–जोगबनी से तमिलनाडु के ईरोड के लिए प्रतिदिन नई एक्सप्रेस ट्रेन

5 –सहरसा से अमृतसर के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि बिहार में रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए इस साल के केंद्रीय बजट में 10,000 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन के पास एक नए लेवल क्रॉसिंग गेट के लिए ‘भूमि पूजन’ समारोह में बोलते हुए, मंत्री ने स्टेशन पर कई उन्नत यात्री सुविधाओं का भी उद्घाटन किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close