Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

यूपी : मुजफ्फरनगर में मुस्लिम युवक ने कांवड़ पर थूका, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक द्वारा एक कांवड़ पर थूकने की बात सामने आई है। इस घटना के सामने आने पर कांवड़ियों ने नाराजगी जताई और रोड भी जाम कर दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और दोबारा गंगाजल मंगाकर कांवड़ को आगे के लिए रवाना किया।

मुजफ्फरनगर स्थित पुरकाजी कस्बे में कांवड़ मार्ग पर सोमवार को हंगामा हो गया, जब मुस्लिम समुदाय के युवक ने एक कांवड़ पर थूक दिया। इसके बाद कांवड़ियों ने जमा होकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान गुसाए शिवभक्त कांवड़ियों ने सड़क की एक साइड पर जाम लगाकर, एक घर में भी जबरदस्ती घुसने की कोशिश की लेकिन सूचना पाकर तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई घंटे की मशक्कत के बाद कांवड़ियों को शांत कराया और हरिद्वार से दोबारा गंगाजल मंगाकर उनकी कांवड़ को आगे के लिए रवाना किया।

पुलिस ने इस घटना के बाद आरोपी युवक उस्मान के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन आरोपी को मूकबधिर बताया जा रहा है जिसके लिए पुलिस साइलेंट लैंग्वेज वाले इंटरसेप्ट की सहायता लेने की बात कर रही है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली निवासी अंशुल शर्मा 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ और उसकी बहन मुस्कान 31 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर अपने अन्य साथियों के साथ हरिद्वार से 25 जून को पैदल चले थे। वह जनपद के पुरकाजी कस्बे में जब पहुंचे तो उस्मान नाम के युवक ने कांवड़ पर थूक दिया।

हालांकि शाम के समय जब इन पीड़ित कांवड़ियों की टोली पुरकाजी से चलकर नगर में स्थित शिव चौक पर पहुंची तो एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने इन कांवड़ियों की टोली से बातचीत कर वीडियो कॉल के द्वारा सलाखों के पीछे बंद आरोपी उस्मान से हाथ जुड़वाकर माफी मंगवाई। इसके बाद ये शिवभक्त कांवड़िए संतुष्ट हुए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close