लखनऊ : फर्जी NSG कमांडो गिरफ्तार, पिस्टल और वायरलेस हैंडसेट भी बरामद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से फर्जीवाड़े का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां आलमबाग इलाके में पुलिस ने फर्जी NSG कमांडो को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक और फर्जी IAS के बारे में पुलिस को पता चला है। पुलिस उस फर्जी IAS की तलाश कर रही है। आलमबाग इलाके से गिरफ्तार फर्जी कमांडों के हाथ में वायरलेस सेट भी था। वह NSG कमांडो की वर्दी भी पहने था। वर्दी में दो फर्जी मेडल भी लगे थे।
फर्जी NSG कमांडो के पास से पुलिस को इटली की बनी ऑटोमेटिक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी मिले हैं। पुलिस ने जब इसे पकड़ा तो इसने अपने को बताया कि मथुरा वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय को Y श्रणी की एनएसजी सुरक्षा मिली है, वह उनका सुरक्षाकर्मी है।
पुलिस ने जब इससे ज्यादा पूछताछ की तो इसने अपना नाम रंजन कुमार बताया। सच उगलते हुए पुलिस से उसने कहा कि वह विकास राय नाम के शख्स का ड्राइवर है। साथ ही उनकी सुरक्षा में भी रहता है। विकास राय अपने को आईएएस बताता है।
फर्जी कमांडो बने रंजन कुमार ने कहा कि विकास ने इससे पुलिस में नौकरी दिलवाने के लिए पैसे लिए थे। इसे NSG कमांडो की वर्दी, फर्जी मेडल और पिस्टल दी और अपनी सुरक्षा में लगा लिया। ये सारी जानकारी निकालने के बाद पुलिस ने फर्जी NSG कमांडो को गिरफ्तार कर लिय। वहीं, अब फर्जी आईएएस बनकर घूम रहे विकास राय की तलाश पुलिस की टीम करने में जुटी हुई है।