डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा ऐलान, कहा – “मां सीता के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर बनाएगी सरकार”

पटना: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा, ‘बाबा साहब अंबेडकर ने श्री राम को पहले पृष्ठ पर स्थान दिया क्योंकि वह मर्यादा पुरुषोत्तम राम थे। जिस तरह उत्तर प्रदेश में प्रभु श्री राम स्थापित हुए इसी तरह बिहार में भी मां सीता का जो जन्म स्थान है, वहां पर सरकार भव्य सीता मंदिर बनाने का काम करेगी।
हिंदू धर्मग्रंथों और परंपराओं के अनुसार, माता सीता का जन्म बिहार के सीतामढ़ी जिले में हुआ था। इसे मिथिला क्षेत्र के हिस्से के रूप में जाना जाता है, जो प्राचीन काल में मिथिला नरेश जनक की राजधानी थी। रामायण के अनुसार, माता सीता को राजा जनक ने हल चलाते समय पृथ्वी से एक घड़े में प्राप्त किया था, इसलिए उन्हें अयोनिजा (गैर-योनि से उत्पन्न) और पृथ्वी की पुत्री कहा जाता है। यह स्थान पुनौरा धाम के नाम से प्रसिद्ध है।
सीतामढ़ी आज भी एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु माता सीता के दर्शन और पूजा के लिए आते हैं। बता दें कि मां सीता हिंदू धर्म में एक प्रमुख पात्र हैं, जो रामायण महाकाव्य की नायिका और भगवान राम की पत्नी हैं। वे पवित्रता, भक्ति, धैर्य और नारी शक्ति का प्रतीक मानी जाती हैं।