विधायक हेमंत खंडेलवाल बने मध्य प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, सीएम मोहन यादव ने भी दिखाया इन पर विश्वास

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए तस्वीर साफ हो चुकी है। बैतूल से बीजेपी विधायक हेमंत खंडेलवाल एमपी बीजेपी के नए अध्यक्ष होंगे। मंगलवार को उन्होंने बीजेपी ऑफिस में अपना नॉमिनेशन फाइल किया।
सीएम मोहन यादव हेमंत खंडेलवाल के प्रस्तावक बने और उनका फॉर्म जमा करवाया। एक ही नामांकन जमा होने से हेमंत खंडेलवाल का निर्विरोध अध्यक्ष बनना साफ है, क्योंकि दूसरा नामांकन नहीं होने से वोटिंग भी नहीं होगी। ऐसे में 2 जुलाई को उनके नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा। हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश भाजपा में विष्णुदत्त शर्मा की जगह लेंगे। बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल के सक्रिय राजनीतिक सफर की शुरुआत 2008 में हुई थी। पिता के निधन के बाद वे पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे और कांग्रेस कैंडिडेट को हराकर लोकसभा पहुंचे थे।
हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के एक प्रमुख नेता हैं। वे बैतूल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और पूर्व में सांसद भी रह चुके हैं। उनके पिता स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल भी BJP के वरिष्ठ नेता थे और बैतूल से चार बार सांसद (1996-2004) रहे।
पूर्व में हेमंत मध्य प्रदेश BJP के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं। 2021 में उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में BJP कार्यकर्ता समन्वय की जिम्मेदारी संभाली है। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विश्वासपात्र माने जाते हैं। उनका मुख्य पेशा व्यवसाय है, जिसमें वह मुख्य रूप से टेक्सटाइल और रियल एस्टेट का काम करते हैं। वह अपनी साफ-सुथरी छवि और कुशल संगठनकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। उन्हें मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, और अन्य वरिष्ठ नेताओं का समर्थन प्राप्त है।