Main Slideप्रदेश

भगवंत मान सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, वेतन में की भारी बढ़ोतरी

पटियाला: पंजाब सरकार ने मेडिकल कॉलेजों के इंटर्न का स्टाइपेंड बढ़ाने का फैसला किया है। अब उन्हें हर महीने 15 हजार रुपये की जगह 22 हजार रुपये मिलेंगे। सूत्रों के अनुसार, पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों को पहले, दूसरे और तीसरे साल में क्रमश: 76, 77 और 78 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह सीनियर डॉक्टरों को 92, 93, 94 हजार रुपये दिए जाएंगे। सरकार के इस फैसले के बाद अब सभी मेडिकल अस्पतालों में आम लोगों के लिए सेवाएं शुरू हो गई हैं। यह दावा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने किया है। उन्होंने कहा कि लोगों को पहले की तरह स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे। दूसरी तरफ विपक्ष भी इस मुद्दे को उठा रहा था। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने खुद इस मामले का संज्ञान लिया और उनके साथ बैठक की। स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि काफी समय से पेय रिवीजन स्टाइपेंड का मामला चल रहा था और यह सरकार के विचाराधीन था। जैसे ही मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को इस बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहब, उक्त लोगों को बुलाओ। इसके बाद सभी डॉक्टरों को बुलाया गया। बाद में वित्त मंत्री के नेतृत्व में बैठक हुई, जिसमें हर मुद्दे पर चर्चा हुई। साथ ही स्टाइपेंड में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई। अब उन्होंने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। ओ.पी.डी. और ऑपरेशन थियेटर अब सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close