Main Slideप्रदेशराजनीति

प्रशांत किशोर का बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, कहा – प्राइवेट स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा, बुजुर्गों को मिलेंगे 2000 रुपये पेंशन

गया जी। जन सुराज के संस्थापक और बिहार की राजनीति में ताल ठोंकने वाले प्रशांत किशोर ने चुनाव से पहले बड़ी घोषणा की है। गया जी में एक रैली के दौरान प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता से बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी। बिहार के गया जी में प्रशांत किशोर सोमवार को एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यह बड़ी घोषणा की है।

दरअसल, बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी बिहार में जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार कर रही है। चुनाव आयोग ने 25 जून को जन सुराज को आगमी चुनावों के लिए ‘स्कूल बैग’ चुनाव चिह्न आवंटित किया। बता दें कि जनसुराज के सभी 243 उम्मीदवार इसी चुनाव चिह्न पर चुनावी मैदान में उतरेंगे। प्रशांत किशोर लगातार चुनावी सभाओं में शामिल हो रहे हैं। इससे पहले वह बिहार के गांव-गांव में जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

बता दें कि बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव में ‘महागठबंधन’ के सबसे बड़े घटक दल राजद ने 144 सीट पर चुनाव लड़ा था और 75 सीट जीती थीं। बिहार में विधानसभा की 243 सीट हैं। कांग्रेस ने 70 सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे केवल 19 सीट मिलीं। गठबंधन की दूसरी सहयोगी भाकपा (माले) लिबरेशन ने 19 सीट पर चुनाव लड़ा और 12 सीट हासिल कीं। वहीं भारतीय जनता पार्टी 74 जबकि जेडीयू 43 सीटें जीतने में सफल रही। बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close