
पटना। पटना के पॉपुलर खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। खान सर ने बातों-बातों में अपने छात्रों के सामने बता दिया है कि जब भारत-पाकिस्तान का युद्ध चल रहा था, खान सर ने बिना शोर-शराबे के शादी रचा ली है। उन्होंने खुद अपनी एक क्लास में छात्रों के सामने इस बात का खुलासा किया है। दरअसल, युवाओं में पॉपुलर खान सर का एक वीडियो जंगल की आग की तरह फैल रहा है जिसमें उन्होंने अपनी शादी की बात कबूली है। उन्होंने यह भी बताया कि शादी के बाद अब वो स्टूडेंट्स के लिए भोज का आयोजन कर रहे हैं।
खान सर ने अपने कोचिंग सेंटर में पढ़ाते समय अपनी शादी का खुलासा करते हुए कहा, ‘तुम लोगों को हमने एक चीज बताया नहीं है, इसी युद्ध के दौरान ही मैंने शादी भी कर ली। अब आप लोगों के लिए भोज की व्यवस्था हम कर रहे हैं। ये बात सबसे पहले मैंने आप लोगों को बताई है क्योंकि मेरा वजूद आप लोगों से ही है।’ इसके साथ ही उन्होंने 6 जून के आसपास स्टूडेंट्स को दावत दी है। खान सर की बात सुनने के बाद क्लास में मौजूद सभी छात्र खुशी से चिल्लाने लगे। खान सर ने बताया कि उनकी शादी की तारीख पहले से ही तय हो चुकी थी। उसी बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता चला गया। उन्होंने देश को प्राथमिकता देते हुए अपनी शादी को ग्रैंड बनाना और लोगों को बुलाना मुनासिब नहीं समझा।