तेज प्रताप पर लालू के एक्शन पर बोलीं ऐश्वर्या- सब मिले हुए हैं, चुनाव है इसलिए ऐसा ड्रामा कर रहे हैं

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। साथ ही कहा है कि परिवार में तेज प्रताप की किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। इस बीच तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ऐश्वर्या राय ने कहा, “सब कुछ सबके सामने जाहिर है मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों कराई, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उनसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों? अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया? ये सभी मिले हुए हैं कोई अलग नहीं हुए हैं…चुनाव है इसलिए वो ऐसा ड्रामा कर रहे हैं…मुझे सारी जानकारी मीडिया के तरफ से मिल रही है। अनुष्का के बारे में मुझे पता ही नहीं था। उनसे पूछिए कि अब मेरा क्या होगा? कोर्ट में हम बात करेंगे…बेटे की गलतियों को छुपाने के लिए सब आरोप लड़की पर डाल दिया जाता है…इन्होंने मेरे लिया क्या किया..हम कोर्ट में लड़ ही रहे हैं, अब वो लोग बताए मुझे।