क्या अगले आईपीएल में नजर आएंगे धोनी, रिटायरमेंट को लेकर कही ये बात

चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के किंग महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जब चेन्नई ने अपने आईपीएल के सीजन 18 का अंतिम मैच गुजरात के साथ खेला और जीत दर्ज की तो कहीं न कहीं लोगों के दिमाग में ये चल रहा था कि शायद धोनी का ये आखिरी आईपीएल हो पर जब कमेंटेटर हर्षा भोगले ने धोनी से उनके रिटायरमेंट के बारे में पूछा तो उस सवाल से वो बचते नजर आए। इसके बाद फिर क्या धोनी के फैंस ने ये उम्मीद लगानी शुरू कर दी कि वो आईपीएल का अगला सीजन भी खेलेंगे।
धोनी ने जवाब देते हुए कहा – रिटायरमेंट को लेकर अभी कोई फैसला लेने की उम्मीद नहीं है, धोनी ने आगे कहा हर साल आईपीएल खेलने के लिए शरीर को 50 प्रतिशत अधिक मेहनत करनी पड़ती है जिससे वह आईपीएल में खेल सकें। धोनी ने कहा कि वह अब अपने घर वापस जाएंगे और बाइक चलाने का आनंद लेंगे। इसके बाद आईपीएल को लेकर कोई फैसला करेंगे। हालांकि, धोनी ने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया कि वह आईपीएल में अब नहीं खेलेंगे या अगले सीजन फिर वापसी करेंगे। धोनी ने कहा, यह निर्भर करता है। मैं भी यही कहूंगा। मेरे पास निर्णय लेने के लिए चार-पांच महीने हैं। क्या करना है, यह तय करने की कोई जल्दी नहीं है। हर साल शरीर को फिट रखने के लिए 50% ज्यादा प्रयास करना पड़ता है।
उन्होंने कहा, अगर क्रिकेटर प्रदर्शन के आधार पर रिटायर होने लगें, तो उनमें से बहुत कम 22 साल की उम्र में रिटायर होंगे। यह देखना जरूरी है कि आपमें कितनी भूख और फिटनेस है और आप टीम में कितना योगदान दे सकते हैं, क्या टीम को आपकी जरूरत है। मेरे पास काफी समय है। मैं रांची वापस जाऊंगा, बहुत दिनों से घर नहीं गया हूं। कुछ बाइक राइड का मजा लूंगा और फिर कुछ महीने बाद निर्णय लूंगा। मैं यह नहीं कह रहा कि मेरा काम पूरा हो गया है और उसी वक्त मैं ये भी नहीं कर रहा कि मैं वापस आऊंगा। मेरे पास समय है।