Main Slideराष्ट्रीय

NIA ने सीआरपीएफ जवान को दिल्ली से किया गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए कर रहा था जासूसी

नई दिल्ली। एनआईए ने राजधानी दिल्ली से सीआरपीएफ के एक जवान को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान पर आरोप है कि वो पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था। आरोपी जवान की पहचान मोती राम जाट के रूप में हुई है।

आतंकवाद रोधी एजेंसी ने एक बयान में कहा कि, मोती राम जाट पाकिस्तान के लिए जासूसी गतिविधियों में शामिल था और 2023 से पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित जानकारी साझा कर रहा था। जांच एजेंसी ने आगे कहा कि, “आरोपी मोती राम जाट जासूसी गतिविधि में सक्रिय रूप से शामिल था और 2023 से पाकिस्तान खुफिया अधिकारियों (PIO) के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां साझा कर रहा था। एजेंसी ने जांच में पाया है कि आरोपी जवान विभिन्न माध्यमों से पीआईओ से धन प्राप्त कर रहा था।
दिल्ली से की गई गिरफ्तारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सीआरपीएफ जवानों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उसे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां से मोदी राम जाट को 6 जून तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया है। एजेंसी ने कहा कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close