ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर, दाहोद में जनसभा को किया संबोधित

गुजरात। ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान दाहोद में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान पर और आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है। पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल का जवाब 6 मई को दिया गया। सिंदूर मिटाने वाले का नाम मिटना तय है। आतंकियों ने 140 करोड़ लोगों को चुनौती दी। मोदी ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी। आतंकियों को नहीं पता था कि उनका मुकाबला मोदी से है। 22 मिनट में आतंकियों को मिट्टी में मिलाया। आतंक के खिलाफ भारत चुप नहीं बैठ सकता।
पीएम मोदी ने कहा,”आज 26 मई है। 2014 में इसी तारीख को मैंने पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। सबसे पहले गुजरात के लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया, फिर करोड़ों भारतीयों ने मुझे आशीर्वाद दिया। मैं अपना कर्तव्य निभा रहा हूं। हमने ऐसे फैसले लिए जो अकल्पनीय और अभूतपूर्व थे। देश ने आजादी की सांस ली है, सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है।
जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “विकसित भारत बनने के लिए जी जान से जुटे हैं। भारत तेजी से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में आगे बढ़ रहा है। भारत आज टेक्नोलॉजी बनाता भी है और दुनिया को देता भी है। आज आदिवासी इलाकों में भी स्मार्ट सिटी बन रही है।” प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों से होली, दिवाली और गणेश पूजा जैसे त्योहारों के दौरान भारत में बने उत्पादों को खरीदने और उपयोग करने का आग्रह किया।