Main Slideराष्ट्रीय

महाराष्ट्र में समय से पहले मॉनसून ने दी दस्तक, इन जगहों पर येलो अलर्ट जारी

मुंबई। महाराष्ट्र में समय से पहले मॉनसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार, इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने सामान्य से पहले ही महाराष्ट्र में दस्तक दे दी है और अगले कुछ दिनों में मुंबई में तेज बारिश के साथ पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मुंबई और आस-पास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि मध्यम से भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है, जो सामान्य जीवन को प्रभावित कर सकती है। मुंबई, ठाणे और पालघर जैसे तटीय जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है, जहां पर समुद्री हवाओं के तेज बहाव और बिजली गिरने जैसी घटनाओं की आशंका बनी हुई है, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।

नरीमन पॉइंट, फायर स्टेशन – 40 मिमी

नेत्र अस्पताल, ग्रांट रोड – 36 मिमी

मेमनवाड़ा फायर स्टेशन – 35 मिमी

सी वॉर्ड ऑफिस – 35 मिमी

कोलाबा फायर स्टेशन – 31 मिमी

बी वॉर्ड ऑफिस – 30 मिमी

मांडवी फायर स्टेशन – 24 मिमी

भायखला फायर स्टेशन – 21 मिमी

ब्रिटानिया स्टॉर्म वॉटर स्टेशन – 18 मिमी

नायर अस्पताल – 14 मिमी

इसके अलावा, पूर्व और पश्चिम उपनगरों में हल्की बारिश दर्ज की गई है, जिससे शहर में मौसम की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close