सीएम मान ने पंजाब के सीमावर्ती इलाकों के लिए मांगे 50 ड्रोन जैमर

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को केंद्र सरकार से कुछ मांगे रखीं। ये मांगे पंजाब के सीमावर्ती इलाकों के लिए थीं। उन्होंने NITI आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में ये बात कही। इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब को पाकिस्तान से लगने वाली 553 किलोमीटर लंबी सीमा पर 50 और ड्रोन जैमर चाहिए। उन्होंने कहा कि ये जैमर सीमा पार से होने वाले ड्रोन हमलों को रोकने के लिए जरूरी हैं।
हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। उस दौरान पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती राज्यों पर ड्रोन से हमले किए थे। हालांकि, भारत ने उन ड्रोन को मार गिराया था। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार से अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का और पठानकोट जैसे छह सीमावर्ती जिलों के विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रांट भी मांगी।