Main Slideराजनीति

नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए बिहार सीएम नीतीश कुमार

नई दिल्ली। दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक शुरू हो गई है. बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी कर रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बैठक में मौजूद हैं. उन्होंने दिल्ली की बैठक के लिए शनिवार (24 मई, 2025) को उड़ान भरी थी. बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर नजर टिकी है.

एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक, राजनीतिक प्रशासनिक मुद्दों के अलावा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर प्रस्ताव किया जा सकता है.।

जाति जनगणना के फैसले पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. बैठक में पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत जेपी नड्डा ने किया. एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक को बिहार चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी बैठक का हिस्सा बनने पहुंचे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close