Main Slideखेल

पत्नी के साथ अयोध्या पहुंचे विराट कोहली, भगवान रामलला और हनुमान जी के किए दर्शन

अयोध्या। टेस्ट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली इन दिनों भगवान के दर पर माथा टेकने पहुंच रहे हैं। उनकी जीवन संगिनी अनुष्का शर्मा भी उनके साथ ही दिखती हैं। रविवार को विराट अनुष्का के साथ अयोध्या पहुंचे। उन्होंने भगवान रामलला और भगवान हनुमान के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने वहां पूजा अर्चना की और भगवान के दर पर माथा टेका। हनुमान गढ़ी मंदिर में उनके पूजा अर्चना का वीडियो भी सामने आया है। हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी ने उन्हें फूल माला पहनाया और टीका लगाया। विराट इससे पहले वृंदावन भी पहुंचे थे और वहां संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम जाकर उनसे आशीर्वाद लिया था।

कोहली फिलहाल आईपीएल में व्यस्त हैं और अपने आखिरी लीग राउंड के मैच के लिए लखनऊ में हैं। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आरसीबी को 27 मई को मुकाबला खेलना है। इससे पहले विराट ने अनुष्का के साथ अयोध्या जाने का मन बनाया। इन दोनों ने भगवान राम के मंदिर और हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की। विराट ने इसी महीने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वह भारत के लिए सिर्फ वनडे खेलते नजर आएंगे। दोनों ने वहां मंदिर में काफी समय बिताया।

विराट कोहली आईपीएल के लीग स्टेज के मुकाबलों के लिए कुछ दिनों से लखनऊ में ठहरे हुए हैं. 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ में मैच खेला गया था. कोहली ने इस मैच में हिस्सा लिया था और 25 गेंद में 43 रन ठोके थे. हालांकि, उनकी टीम हार गई थी. अब उन्हें 27 मई को लखनऊ में ही मेजबान टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच खेलना है. इस बीच 4 दिनों का आराम मिला है, जिसमें विराट ने अनुष्का के साथ अयोध्या जाने का मन बनाया. उन्होंने हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close