Main Slideखेल

आईपीएल 2025 : गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आज खेला जाएगा मुकाबला

अहमदाबाद। आईपीएल 2025 के सीजन का 64वां लीग मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच में खेला जाएगा। गुजरात की टीम ने अब तक 12 मैच लीग स्टेज में खेले हैं और उसमें से 9 को जीतने के साथ प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है, वहीं उनकी नजर बाकी बचे दोनों ही मुकाबलों को जीतने के साथ टॉप-2 पर रहते हुए खत्म करने पर होगी। लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम को लेकर बात की जाए तो उनके लिए ये सीजन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा जिसमें उन्होंने लीग स्टेज में 12 मैचों में से अब तक 7 में हार का सामना किया है। हम आपको इस मुकाबले की संभावित Dream11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच होने वाले इस मुकाबले की संभावित ड्रीम11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के रूप जोस बटलर और निकोलस पूरन को शामिल कर सकते हैं। वहीं प्रमुख बल्लेबाजों की लिस्ट में आप मिचेल मार्श, साई सुदर्शन, शुभमन गिल और शेरफेन रदरफोर्ड को चुन सकते हैं। ऑलराउंडर प्लेयर्स में आप एडन माक्ररम को शामिल कर सकते हैं। वहीं गेंदबाजों को लेकर बात की जाए तो उसमें आप प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, राशिद खान और साई किशोर को चुन सकते हैं। आप अपनी इस संभावित ड्रीम 11 टीम का कप्तान जोस बटलर को बना सकते हैं तो वहीं उपकप्तानी के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को चुन सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close