सीएम नीतीश कुमार ने सभी वर्गों का किया विकास

ओबरा. ओबरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में जदयू सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉक्टर निर्मल कुशवाहा ने जनसंपर्क कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया. कझवां, एकौना, तारा, चंदा एवं खुदवां गांव में लोगों से मिलकर मुख्यमंत्री द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार पुनः एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर लोगों से मिलकर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. महादलित टोले में लोगों से मिलकर एक-एक योजनाओं के बारे में जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की दशा एवं दिशा को बदल कर रख दी है. हर क्षेत्र में विकास हुआ है. अगर पार्टी उन्हें मौका देती है, तो ओबरा विधानसभा क्षेत्र की जनता का सेवा करेंगे. मौके पर राजेंद्र सिंह जॉर्ज, अजय सिंह पटेल, गुड्डू पटेल, काशीनाथ पटेल, जितेंद्र शर्मा, हरेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया श्याम किशोर सिंह, दीपक कुमार, आलोक कुमार, अजय चंद्रवंशी, सुदामा शर्मा, रामकेवल शर्मा आदि मौजूद थे.