Main Slideप्रदेश

सीएम नायब सिंह सैनी ने महेंद्रगढ़ को दी 152 करोड़ रुपए की योजनाओं का तोहफा

महेंद्रगढ़। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी रविवार को महेंद्रगढ़ स्थित खेल स्टेडियम के धन्यवाद कार्यक्रम में पहंचे. विधायक कंवर सिंह यादव ने उनका पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने 152.88 करोड़ रुपए की 30 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. साथ ही सीएम ने कहा की चुनाव से पहले BJP ने अपना जो संकल्प पत्र जारी किया था. इस संकल्प पत्र के अनुसार प्रदेश सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव में नौकरी की बोली लग रही थी. अगर उनको वोट देंगे तो वह नौकरी लगवा देंगे.

हमने घोषणा की थी कि वह शपथ बाद में लेंगे पहले युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे. सरकार बनने के बाद उन्होंने अपना वादा निभाया. पहले युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया और उसके बाद उन्होंने शपथ ली. युवाओं को बिना खर्ची बिना पर्ची नौकरी दी गई. अभी तक 1 लाख 75 हजार नौकरी दी जा चुकी है. इसके अलावा एक्सटेंशन लेक्चरर, अनुबंध कर्मचारी, अतिथी अध्यापक की नौकरी सुरक्षित करने का काम किया है. BJP सरकार में किसानों की शत प्रतिशत फसल MSP पर खरीदी जा रही है. शहर की नगर पालिका की भूमि और गांव की पंचायत भूमि पर 20 साल से मकान बनाकर रहने वालों को डीसी रेट 2004 के अनुसार मलिकाना हक देने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि गरीब महिलाओं को 5 सौ रुपए में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close