Main Slideखेल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का चौंकाने वाला फैसला, एशिया कप 2025 में इस वजह से हिस्‍सा नहीं लेगा भारत

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भले कम हो गया हो, लेकिन हालात नहीं सुधरे हैं। सीजफायर के समझौते के बावजूद पाकिस्‍तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इसी वजह से भारत सरकार पाकिस्‍तान का असली चेहरा सामने लाने के लगातार प्रयास कर रही है। इसी बीच बीसीसीआई ने भी पाकिस्‍तान को अलग-थलग करने की ठान ली है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट परिषद के सभी टूर्नामेंट से दूर रहने का फैसला किया है।

दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बीसीसीआई का ये फैसला पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने की कोशिश का हिस्सा है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती, जिसका आयोजन पाकिस्‍तान के मंत्री मोहसिन नकवी के नेतृत्‍व वाली एसीसी करेगी। बोर्ड ने एसीसी को आगामी महिला इमर्जिंग कप और एशिया कप से हटने के बारे में मौखिक रूप से सूचित कर दिया है और उनके आयोजनों में हमारी भविष्य की भागीदारी को रोक दिया गया है। हम भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं।

बता दें कि एशिया कप 2024 के अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने अगले आठ वर्षों के लिए 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर में हासिल किए थे। अगर एशिया कप का ये सीजन नहीं होता है तो डील पर फिर से काम करना होगा। एसीसी के पांच पूर्ण सदस्य देशों को को प्रसारण राजस्व से 15-15 प्रतिशत हिस्‍सा मिलता है। जबकि शेष राशि एसोसिएट्स और सम्बद्ध कम्पनियों के बीच बांटी जाती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close