Main Slideप्रदेश

“पंजाब की धरती पर किसी भी कीमत पर नशा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा” – सीएम भगवंत मान

पंजाब। पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान ने प्रदेश से नशे को जड़ से समाप्त करने के सरकार के उद्देश्य को पूरा करने में जनता से सहयोग की अपील की है। जनता के साथ-साथ उन्होंने विरोधी पार्टियों के प्रतिनिधियों को भी पार्टी बाजी से ऊपर उठकर सरकार के इस अभियान में साथ देने को कहा है। इसके साथ ही मान ने ऐलान किया कि पंजाब की धरती पर किसी भी कीमत पर नशा अथवा नशा तस्कर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

जन समूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नशों के विरुद्ध जंग को लोक लहर में बदलना पड़ेगा और लोगों को अलग-अलग पार्टियों के साथ राजनीतिक नजदीकी के अनुसार नहीं चलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशों को जड़ से उखाड़ फेंकने तक नशा तस्करों की संपत्तियों को गिराने के लिए बुलडोजर मुहिम को जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई कानून के अनुसार की जा रही है और इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नशे के व्यापार को तगड़ा झटका दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने नारंगवाल और अन्य गांवों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य के ये बड़े गांव बड़े खेल टूर्नामेंटों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के बुरे रवैये के कारण ये गांव नशों के अड्डे में बदल गए थे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि बुलडोजर मुहिम इस गांव से शुरू की गई थी और फिर नशों को खत्म करने की मुहिम पूरे राज्य में चलाई गई थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नशों के विरुद्ध जंग तेज कर दी गई है और हम तब तक टिक कर नहीं बैठेंगे, जब तक राज्य में नशा मुकम्मल तौर पर खत्म नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने नशों के कारोबार को संरक्षण देकर राज्य के लोगों को मूर्ख बनाया था। भगवंत सिंह मान ने कहा कि अब उनकी सरकार राज्य की पीढ़ियों को बचाने के लिए अथक मेहनत कर रही है और इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close