“पीएम मोदी का लक्ष्य आतंकवाद को खत्म करना है युद्ध नहीं” – सीएम नायब सिंह सैनी

हरियाणा। भारत और पाकिस्तान के बीतच कई दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन चुकी है और LoC और सीमा पर शांति देखी जा रही है। देशभर के विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई को समर्थन दिया है और पीएम मोदी की तारीफ भी की है। इसी क्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी बड़ा बयान दिया है। सीएम सैनी ने कहा है कि पीएम मोदी का लक्ष्य आतंकवाद को खत्म करना है, युद्ध नहीं है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को विश्व शांति केंद्र में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी युद्ध नहीं चाहते बल्कि वह आतंकवाद को खत्म करना चाहते हैं। सीएम सैनी ने आगे ये भी कहा कि भारत दुनिया में शांति के साथ ही शक्ति का उदाहरण पेश करता है।
कार्यक्रम के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि भी दी। सीएम सैनी ने जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण युद्ध छेड़ने पर नहीं, बल्कि आतंकवाद को समाप्त करने पर केंद्रित है।