Main Slideराष्ट्रीय

पाकिस्तान से वापस आए BSF जवान पूर्णम कुमार साहू

नई दिल्ली। करीब 20 दिन पाकिस्तान की हिरासत में रहने के बाद BSF जवान पूर्णम कुमार साहू आज अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौट आए। पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात बीएसएफ जवानपूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल को अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए थे और बाद में उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।

BSF के मुताबिक, हैंडओवर शांतिपूर्ण तरीके से और तय प्रोटोकॉल के अनुसार हुआ। जवान से अब सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। पूर्णम कुमार 23 अप्रैल को गलती से इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस कर गए और पाकिस्तान पहुंच गए थे, जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया। वे पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात थे।

यह घटना जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के अगले ही दिन हुई थी। इसके बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। पाकिस्तान ने भी जवाबी हमले किए, जिससे तनाव बढ़ गया। ऐसे में साहू के परिवार की चिंता और भी बढ़ गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close