“भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस को किया तबाह” – सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी 13 मई को आदमपुर एयरबेस पहुंचे और वहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की जो तस्वीरें आईं उनके पीछे राफेल लड़ाकू विमान और S400 एयर डिफेंस सिस्टम भी उनके पीछे दिखाई दे रहा था। दरअसल ये एक तरीके से सांकेतिक मैसेज था पाकिस्तान को, ये बताने के लिए हमारे एस400 और राफेल विमान पूरी तरह सुरक्षित हैं। साथ ही हमारा आदमपुर एयरबेस भी सुरक्षित है। लेकिन पाकिस्तान के एयरबेस सुरक्षित नहीं हैं, क्योंकि भारतीय सेनाओं ने मिसाइल हमला करके पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह कर दिया है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने पाकिस्तान पर साधा निशाना।
इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी के आदमपुर एयरबेस के दौरे को लेकर शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान द्वारा अपने मीडिया, सेना प्रमुख और डीजीएमओ के माध्यम से फैलाई गई अफवाहों को उजागर कर दिया है कि पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस पर हमला किया है। अब सवाल यह है कि क्या असीम मुनीर और शहबाज शरीफ अपने किसी एयरबेस पर उतर पाएंगे, क्योंकि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन्हें नष्ट कर दिया है।” अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर उन्होंने कहा, “भारत और पाकिस्तान की तुलना करके उन्होंने हमारे देश के खिलाफ बात की है। एक तरफ हमारे पास बुद्धिमान भारत है, तो दूसरी तरफ बेतुके नेताओं वाला एक बेतुका देश है, जिसका नियंत्रण पाकिस्तानी सेना ने छीन लिया है। डोनाल्ड ट्रंप को उम्मीद है कि लगातार ऐसे बयान देने से उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलेगा।