Main Slideराष्ट्रीय

हमारे ड्रोन और मिसाइलों के बारे में सोचकर पाकिस्तान को कई रातों तक नींद नहीं आएगी: पीएम मोदी

जालंधर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालंधर के आदमपुर एयरबेस में एयरफोर्स के सैनिकों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने दुश्मन देश पाकिस्तान को को कड़ा संदेश दिया है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत राष्ट्रवादी भावना से करते हुए कहा,’जय घोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है। यह हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए कुछ करना चाहता है।’ उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि जो भी भारत की ओर बुरी नजर उठाएगा, उसका अंजाम सिर्फ एक ही होगा- तबाही, विनाश और महाविनाश। प्रधानमंत्री के इन शब्दों ने देश की सुरक्षा नीति और सैन्य संकल्प का मजबूत संदेश दिया।

पीएम मोदी ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा, ‘भारत माता की जय से दुश्मन का कलेजा कांपता है। आपने देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा किया है। ‘भारत माता की जय’ सिर्फ एक नारा नहीं, यह देश के हर नागरिक की आत्मा की आवाज है। यह मैदानों में भी गूंजती है और मिशन में भी।’ प्रधानमंत्री के इस संबोधन को देशभर में एक दृढ़ और प्रेरणादायक संदेश के रूप में देखा जा रहा है, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की रणनीतिक सफलता के बाद भारत की आक्रामक सैन्य नीति और आत्मविश्वास को दर्शाता है।

आदमपुर एयरबेस से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘जब हमारी बेटियों का सिंदूर छिना गया, तब हमें आतंकियों के नापाक इरादों को कुचलने की ज़रूरत पड़ी। हमारे संघर्ष का उद्देश्य केवल आतंकवादियों को जवाब देना नहीं था, बल्कि उन अड्डों को नष्ट करना था, जहां से आतंक की ताकतें भारतीय समाज में जहर घोलने की साजिश रचती थीं। आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया और 9 आतंकवादी ठिकाने बर्बाद कर दिए। इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। यह हमारी ताकत और संकल्प को दर्शाता है। अब आतंकियों के आकाओं को यह अच्छी तरह से समझ में आ गया है कि भारत की ओर आंख उठाने वालों का एक ही अंजाम होगा ताबाही, विनाश और महाविनाश।’ इस बयान में पीएम मोदी ने सुरक्षा बलों की बहादुरी को सराहा और आतंकवाद के खिलाफ भारत की ठोस नीति का परिचय दिया।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, ‘हमारे ड्रोन और हमारी मिसाइलें इस कदर प्रभावशाली हैं कि पाकिस्तान को इस बारे में सोचते हुए कई रातों तक नींद नहीं आएगी। हमारी सेना ने आतंकियों को उनके ठिकानों पर घुसकर और उन्हें खत्म करके यह साबित कर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति सख्त है। हम आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचलते हैं। पाकिस्तान आतंकवाद के भरोसे जीता है, लेकिन हम उसकी नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देते रहेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close