Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

बेटी की फर्जी प्रोफाइल देख भड़के अखिलेश, कहा- ये साजिश के तहत किया जा रहा

लखनऊ। सपा प्रमुख और यूपी पूर्व सीएम अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव के नाम से बनाई गई फेक प्रोफाइल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक फोटो शेयर की गई है। इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

अखिलेश यादव ने लिखा- 24 घंटे पूरे हुए। इसे हमारी FIR से कम न समझा जाए। हमारी नज़र में ऐसी कई पोस्ट आईं हैं जो बेहद आपत्तिजनक हैं। यहाँ तक कि हमारे परिवार और पार्टी के नेताओं और हमसे जुड़े हुए लोगों के मिलते-जुलते नाम और तस्वीरों का दुरुपयोग करके कुछ असामाजिक तत्व बेहद निंदनीय सोशल मीडिया पोस्ट और सामग्री प्रकाशित कर रहे हैं। ऐसी तस्वीरों, विचारों से हमारा कोई भी लेना-देना नहीं है। ये सब एक साज़िश के तहत किया जा रहा है, जिसके पीछे या तो कुछ शातिर लोगों का राजनीतिक या आर्थिक मंसूबा है या फिर उन लोगों की अनभिज्ञता है जो नहीं जानते हैं कि उनका इस्तेमाल कोई अपना मतलब निकालने के लिए कर रहा है। अगर भाजपा सरकार की साइबर सिक्योरिटी सेल चाहे तो ऐसे लोगों को 24 घंटे क्या, 24 मिनट में भी पकड़ सकती है, उसे तो बस ऊपर के आदेश का इंतज़ार है। साक्ष्य संलग्न है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close