Main Slideखेल

एक बार फिर प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली

मथुरा। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के एक दिन बाद मंगलवार को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन का दौरा किया। वहां उन्होंने प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। कोहली और अनुष्का को स्वामी प्रेमानंद महाराज का अनुयायी माना जाता है और वे अक्सर वृंदावन में देखे जाते हैं। कोहली के इस फैसले ने उनके 14 साल लंबे और शानदार टेस्ट करियर का अंत कर दिया, जिसमें उन्होंने बतौर बल्लेबाज और कप्तान कई चुनौतियों का डटकर सामना किया और दुनिया भर में अपने प्रदर्शन से प्रशंसा हासिल की।

बता दें, कोहली इससे पहले कई बार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वृंदावन जाते रहे हैं। पिछली बार जब को वृंदावन पहुंचे तो उनके साथ उनका बेटा अकाय भी था, जिसका चेहरा पहली बार दुनिया को देखने को मिला। क्रिकेटर के करियर में जब-जब चुनौतियां और संघर्ष भरे पल आए तो वो हमेशा अनुष्का के साथ प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे और आशीर्वाद लिया था। उनका वीडियो अक्सर वायरल होता रहता है।

36 वर्षीय कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 123 मैच खेले और 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए। उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जमाए। रन के मामले में वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे सफल बल्लेबाज हैं, उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन) और सुनील गावस्कर (10,122 रन) हैं। कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। शुरुआत हालांकि खास नहीं रही, पहले दौरे में उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 76 रन बनाए। लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने दृढ़ संकल्प और शानदार बल्लेबाज़ी से खुद को साबित किया। उनका पहला टेस्ट शतक 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में आया, जहां उन्होंने 213 गेंदों पर 116 रन बनाए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close